बांकीमोंगरा(विनोद साहू की रिपोर्ट )-: जिला फुटबॉल संघ सचिव पवन गुप्ता के निर्देशन में बाँकी मोंगरा अंतर्गत घुड़देवा में आयोजित 7A स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। खेल प्रतिभाओं को मंच देने और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पवन गुप्ता द्वारा हर वर्ष यह आयोजन किया जाता इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया।
फाइनल मुकाबला में साई क्लब घुड़देवा व एसीबी दीपका के बीच खेला गया जहां फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते व 1 गोल करते हुए साईं क्लब घुड़देवा ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला प्रतियोगिता का अंतिम मैच बेहद रोमांचक रहा, जहाँ साईं क्लब घुड़देवा के खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल की बदौलत विपक्षी टीम को पछाड़ते हुए जीत की बाजी मारी।
कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता विकास झा उपस्थित रहे । उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय, चित्रकांत पंथ , कृपा राम साहु, प्रेस क्लब अध्यक्ष निशांत झा, विकास सोनी, मनहरन साहु, राजीव शर्मा , राजवन सिंह ( छोटू ) सहित अन्य गणमान्य नागरिक और खेल प्रेमी भी मौजूद थे। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम नगद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
जिसमें प्रथम पुरस्कार 11000 , द्वितीय पुरस्कार 5100 दिया गया, वहीं बेस्ट गोल किपर आईडस घुड़देवा , बेस्ट डिफरेन्स मोन्टू हैप्पी नूयर , बेस्ट फारवट दिनेश हैप्पी नूयर, मैन ऑफ द मैच इसानते को मिला। विजेता व उपविजेता को डॉक्टर सी.पंथ बांकीमोंगरा के द्वारा ट्राफी ( कप ) प्रदान किया गया।
विकास झा ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल न केवल शारीरिक फिटनेस के लिए जरूरी हैं, बल्कि यह अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से छिपी हुई प्रतिभाएं निकलकर सामने आती हैं।
इस खेल के मुख्य आयोजक जिला फुटबॉल संघ सचिव पवन गुप्ता व साई क्लब घुड़देवा का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
समापन के दौरान स्थानीय निवासियों और खेल प्रेमियों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


