कोरबा -: कोरबा एरिया के अंतर्गत आने वाले सरायपाली खुली खदान में कार्यरत मजदूरों के 9 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 9/1/2026/ को कोरबा महाप्रबंधक कार्यालय घेराव/धरना/ प्रदर्शन/को लेकर ग्राम धौंरा भाटा बूढ़ा देव स्थल पर संगठन के साथी बैठक कर आगामी आंदोलन को सफल की तैयारी करते हुए कोयला मजदूर पंचायत (HMS) के द्वारा शुरू से ही वहां पूर्व में कार्यरत मजदूरों को वर्तमान में आई कंपनी में पूर्ण रूप से नियोजित करने को लेकर पत्र व्यवहार की आंदोलन की रूपरेखा तैयार की लेकिन हर बार केवल आश्वासन का झुनझुना एस ई सी एल और वहां कार्यरत आउट सोर्सिंग कंपनी विनय कुमार उपाध्याय के द्वारा दी गई। संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर ने बताया कि इस बार आर पार की लड़ाई है जब तक सभी मजदूरों को नियोजित नहीं किया जाता और कुछ मजदूर जो काम कर रहे हैं उन्हें हाई पावर कमेटी का वेतन नहीं दिया जाता तब तक संगठन पीछे नहीं हटेगा। वर्तमान में आई कंपनी विनय कुमार उपाध्याय के द्वारा एस ई सी एल से मिली भगत करके मजदूरों का शोषण कर रही है केवल 666 रुपए के दर से मजदूरों को मजदूरी प्रदान की जा रही है। और वो भी नगद के रूप में राशि दी जा रही है, सारे नियमों को ताक पर रखकर यह काम कराया जा रहा है। 22 जुलाई 2025 से यह कंपनी आई है, और अब तक किसी भी मजदूर को सही वेतनमान नहीं दिया जा रहा, और बेवजह मजदूरों को काम से निकाला जा रहा है। अपने हाई पावर कमेटी के निर्धारित वेतन मान की मांग करने पर काम से निकाल दिया जा रहा है। संगठन उपाध्यक्ष ने बताया कि अगर कोई ठोस निर्णय अगर नहीं निकलता है तो संगठन सभी मजदूर परिवारों के साथ बिलासपुर मुख्यालय में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेगी।
कोरबा एरिया के अंतर्गत आने वाले सरायपाली खुली खदान में कार्यरत मजदूरों के 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हुए बैठक
Date:


