बाकी मोगरा(विनोद साहू की रिपोर्ट) :- बाकी मोगरा रेस्ट हाउस चौक से एसईसीएल हॉस्पिटल जाने वाले मुख्य मार्ग पर ठेकेदार द्वारा कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने से आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग के एक ओर पानी का टैंकर और दूसरी ओर मिक्सर मशीन खड़ी कर दी गई है, जिससे सड़क संकरी हो गई है और आवागमन बाधित हो रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह मार्ग अस्पताल जाने का प्रमुख रास्ता है, जहां से रोजाना मरीज, एंबुलेंस, स्कूली बच्चे एवं दोपहिया-चारपहिया वाहन गुजरते हैं। अधूरा निर्माण कार्य और सड़क पर खड़े भारी वाहनों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन रही है, वहीं दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई दिनों से कार्य बंद पड़ा है, लेकिन न तो ठेकेदार द्वारा कोई सुरक्षा संकेतक लगाए गए हैं और न ही वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। इससे खासकर बुजुर्गों, मरीजों और महिलाओं को काफी दिक्कत हो रही है।
स्थानीय नागरिकों ने संबंधित विभाग एवं प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अधूरे कंक्रीट सड़क कार्य को पूरा कराया जाए तथा निर्माण कार्य के दौरान सड़क से भारी वाहनों को हटाकर सुरक्षित और सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


