कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा रात्रि में दुकान की शटर का ताला तोड़कर चोरी के लिए घुसा चोर रंगे हाथो गिरफ्तारः ताला तोड़ने के औजार जप्त*

Date:

Share post:

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगनाथ मरकाम जी एवं एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में एवं टी. आई.कोतवाली अरविंद जैन के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अनूपपुर नगर में पुरानी सब्जी मण्डी में देर रात्रि में अग्रवाल सेल्स लोहा सरिया की दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरी के लिए घुसे चोर को रंगे हाथो पकड़ा जाकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 09 एवं 10 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात थाना कोतवाली से रात्रि गश्त पुलिस पार्टी सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, प्रधान आरक्षक राजकुमार साहू एवं आरक्षक अमित यादव की टीम के द्वारा शोएब अंसारी निवासी बार्ड न.08 अनूपपुर के द्वारा सूचना दिये जाने पर रात करीब 12.00 बजे अनूपपुर नगर में पुरानी सब्जी मण्डी में महाबीर प्रेस के सामने गिरधारीलाल अग्रवाल पिता बृजमोहन अग्रवाल उम्र 48 साल निवासी वार्ड न. 04 रामजानकी मंदिर रोड अनूपपुर की लोहा, सरिया विक्रय का आफिस में दुकान की शटर का ताला तोड़कर चोरी के लिए अंदर घुसे युवक नानदादा कोल पिता शिवप्रसाद कोल उम्र करीब 22 साल निवासी ग्राम सड्‌डी थाना कोतमा जिला अनूपपुर को रंगे हाथो पकड़ा जाकर दुकान में घुसे युवक से ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का प्लास, लोहे का नुकीला बरमा एवं लोहे का जैक के साथ पकड़ा जाकर गिरधारीलाल अग्रवाल की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 23/26 धारा 331(4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। रात्री गश्त में डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से एक बड़ी चोरी की घटना बच गई एवं कोतवाली पुलिस द्वारा रंगे हाथो पकड़े गये चोर से जिले में हुई अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी द्वारा रात्रि गश्त के दौरान सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जाकर चोर को रंगे हाथो पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस टीम को पुरुष्कृत किये जाने की घोषणा की गई।

Related articles

पीएम जनमन तथा आवास प्लस के निर्माण कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर कार्य की पूर्णता सुनिश्चित कराए-सीईओ जिला पंचायत

अनूपपुर एवं जैतहरी जनपद के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा कर जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश अनूपपुर...

पटवारी श्रीमती कामिनी कारे निलंबित, तहसीलदार हरदीबाजार को कारण बताओ नोटिस

कोरबा -: धान खरीदी वर्ष 2025-26 के सुचारू संचालन हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार गिरदावरी...

युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी को नमन, युवा मोर्चा बांकी मोंगरा में जश्न का माहौल

पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया, अध्यक्ष बनाए जाने की उठी मांग बांकी मोंगरा...

शासकीय मॉडल विद्यालय जैतहरी में छात्राओं को साइकिल वितरण

शासकीय मॉडल विद्यालय जैतहरी में छात्राओं को साइकिल वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पार्वती बालमीक...
error: Content is protected !!