स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से शौंचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि 4 लाख 80 हजार रूपये भुगतान करने की मांग
शुभ संकेत/जेजैपुर :- आम आदमी पार्टी जैजैपुर के पदाधिकारियों ने जनपद पंचायत जैजैपुर सीईओ सुश्री वर्षा रानी चिकनजुरी को ज्ञापन सौंपकर बताया है। कि जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बरेकेलकला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से वर्ष 2018-19 में स्वयं की व्यय से शौंचालय निर्माण कराया गया था। जिसकी कुल राशि 4 लाख 80 हजार रूपये का भुगतान सरपंच व सचिव द्वारा आज दिनांक तक नहीं किया गया है।
ईश्वर साहू जिला उपाध्यक्ष ने बताया है कि शौंचालय निर्माण के भुगतान राशि विषय की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन सीईओ के निर्देशानुसार दिनांक 18-10-2019 को जांच भी की चुकी है। जिसमें जांच अधिकारी एस.आर.पात्रे सहा.आ.ले.परी.करा. अधिकारी, के.पी.दिव्य सहा.आ.ले.परी.करा. अधिकारी, श्रीमती रेशमा मनहर सहा.वि.वि.अधिकारी, अनिल कुमार निराला सचिव को जांच टीम बनाया गया था। जांच उपरांत जांच टीम के द्वारा जांच प्रतिवेदन कार्यालय जनपद पंचायत जैजैपुर में जमा किया जा चुका है। किंतु कार्यवाही को ठंडे बस्ते में रख दी गई है।
आप नेता चंदन धीवर ने कहा है कि ग्राम पंचायत बरेकेलकला के सरपंच व सचिव के द्वारा मिलीभगत कर भारी अनियमितता कर राशि का आहरण किया गया है। जिसमें पंचायती राज अधिनियम के तहत दोषी ब्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।
जिसको लेकर ईश्वर साहू जिला उपाध्यक्ष, दादूराम मनहर जिलाध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ, रूपेन्द्र सिंह बघेल जिला सचिव एससी प्रकोष्ठ, रामकिशन आदित्य चिस्दा सेक्टर अध्यक्ष, शिवनाथ टंडन किकिरदा सेक्टर अध्यक्ष, गोपी चन्द्रा कचंदा सेक्टर अध्यक्ष सहित आप नेता चंदन धीवर ने सीईओ जैजैपुर सुश्री वर्षा रानी चिकनजुरी से निवेदन किया है कि ग्राम पंचायत बरेकेलकला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से शौंचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि 4 लाख 80 हजार रूपये भुगतान करने की मांग की गई है। पन्द्रह दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।
हलधर साहू की रिपोर्ट