कोरबा:-जिला कोरबा के बांकीमोंगरा क्षेत्र अन्तर्गत सुमेधा वार्ड के सलिहाभाठा बस्ती समुदायिक भवन में सतकर्ता जागरूकता सप्ताह 2022 के अन्तर्गत एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के छुराकछार , बल्गी उपक्षेत्र के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत , विकसित भारत का संदेश देते हुए ग्राम सभा का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य रुप से छुराकछार , बल्गी बांकी उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधन परीमल मावावाला उपस्थित थे , साथ ही बांकी , छुराकछार , बल्गी क्षेत्र के एसईसीएल के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे । कार्यक्रम में मौजूद गांव के ग्रामीणों को एसईसीएल के द्वारा क्षेत्र के अनेक समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए इसके संबंध में विस्तार से बताया और कहा गया अगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जैसे पार्षद , सरपंच , सचिव या अन्य अधिकारी आप लोगों की बाते नहीं सुनते हैं और ना ही समस्या की हल करते हैं तो उसे हमें बताएं या उससे ऊचें अधिकारियों को सुचना दे । जबतक किसी के संबंध ऊपर के अधिकारिया या प्रशासन को नहीं बताएंगे तबतक आप लोगों की समस्या का हल नहीं होगा । इस बीच कुछ बुजुर्ग महिलाओं ने एसईसीएल के अधिकारियों को बताया कि हमारे बात को क्षेत्र के पार्षद विजय साहु उर्फ पप्पू साहु नहीं सुनते हैं और ना ही कोई समस्या की सुध लेने नहीं पहुंचते हैं । जबकी हमारे समस्या की समाधान के लिए कई बार उनके कार्यालय जा चुके हैं मगर वहां मुलाकात नहीं होता है । आईये सुनते हैं गांव के बुजुर्ग महिलाओं ने मिडिया को और क्या कहा ।
कोरबा:-एसईसीएल सुराकछार -बल्गी के अधिकारियों के द्वारा सलिहाभाठा में किया गया ग्राम सभा , वार्ड पार्षद नहीं सुनते बात ग्रामीणों की ।
Date: