बांकी मोंगरा मुक्तिधामों का होगा जीर्णोद्धार

Date:

Share post:

बांकी मोगरा -: बांकी मोंगरा क्षेत्र की समस्त मुक्तिधामों के जीर्णोद्धार को लेकर बैठक क्षेत्र के प्रभुतजनों की नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा में हुई। जिसमें अध्यक्ष एवं समिति सदस्यों के साथ चर्चा की गई।जिस पर अध्यक्ष शैल राठौर द्वारा आश्वासत किया गया की क्षेत्र के समस्त मुक्तिधामों में मूलभूत सुविधा एवं मरम्मत कार्य जल्द से जल्द कराया जाएगा। उपस्थित प्रभुतजनों के द्वारा भी क्षेत्र के मुक्तिधामों के रख रखाव में सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। एवं मुक्तिधाम विकास समिति का निर्माण किया गया जिसमें क्षेत्र के लोग शामिल हो सकते है। उपस्थित सदस्यों में एक समिति का निर्माण किया गया जो समय समय पर मुक्तिधामों की समस्या को जानने एवं उसको दूर कराने के लिए प्रयास करेंगी। सदस्यों का यह प्रयास है की बांकी मोंगरा क्षेत्र की मुक्तिधाम जो लाचारी की मार सह रही है। उससे निजात मिले। शव वाहन, बैठने की उचित व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, चारों तरफ दीवार, अंतिम संस्कार के लिए व्यवस्थित स्थान, साफ सफाई की व्यवस्था की जाए। इस बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के कृपाराम साहू, निशांत झा, प्रमोद अग्रवाल, सुनील सिंह, हनुमान पांडे, जितेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, विमल सिंह, विशेषर साहू, प्रकाश साहू, रविंदर अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विकास अग्रवाल, बृजेश, कौशल सोनी, प्रकाश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, व्यपारीगण, पत्रकार बंधु, सामाजिक कार्यकर्त्ता आदि उपस्थित हुए।

Raj Kumar Sahu
Raj Kumar Sahu
Mobile - 9098468649

Related articles

छत्तीसगढ़ के छेवधरा में बाढ़ से तबाही: तीन स्थानों पर पुल और स्टॉप डेम बहा, ग्रामीण बेहाल

📍 स्थान: ग्राम पंचायत बरबसपुर, आश्रित ग्राम छेवधरा 🗓️ तारीख: 20 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत बरबसपुर के अधीन...

बांकीमोंगरा महिला मोर्चा मंडल द्वारा मनाया गया सावन व तीज महोत्सव , मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा हुए शामिल

बांकीमोंगरा -:  नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 6 शांतिनगर सामुदायिक भवन में महिला मोर्चा मंडल के...

दीपका में किया गया कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व ईडी का पुतला दहन

कोरबा -: केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी का दुरुपयोग कर पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेसियों को प्रताड़ित करने...
error: Content is protected !!