हत्या खुलासा
शुभ संकेत न्यूज/बालौद बाजार;-बालौद बाजार जिले के अंतर्गत थाना लवन पुलिस द्वारा महिलाओं की हत्या करने वाले आरोपी सीरियल किलर को किया गया गिरफ्तार..पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर ग्राम भालुकोना में घटित अंधे कत्ल के 02 मामलों का किया गया ।पर्दाफाश….बता दे की आरोपी द्वारा वर्ष 2020 में एक 35 वर्षीय एवं साल 2023 में एक 56 वर्षीय महिला की,कर दी गई थी हत्या..ग्रामीणों से पूछताछ, घटनास्थल निरीक्षण एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर वृद्ध महिलाओं की हत्या करने वाले आरोपी की हुई पहचान पुलिस टीम द्वारा “साइन लैंग्वेज विशेषज्ञों” की मदद से पूछताछ कर आरोपी तक पहुंचने में सफलता प्राप्त किया

लवन थाना प्रभारी केशर पराग ने बताएं कि 4 साल पूर्व में आरोपी
तेजराम उर्फ कोंदा गांव में ही रहने वाली एक महिला का हत्या कर दिया था जिसके बाद 2023 में फिर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया आरोपी बोल नहीं पाता सीरियल किलर हैं जिसके लिए विशेष विशेषज्ञ के टीम से इस हत्या को सुलझाने में सहयोग किया और पुलिस को आरोपी तक पहुंचें में सफलता मिली है
