अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा संगठन डिवाइन ग्रुप दिया मंडल द्वारा बालको के विभिन्न विद्यालयों में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

Date:

Share post:

कोरबा/शुभ संकेत: अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा संगठन डिवाइन ग्रुप दिया मंडल कोरबा के द्वारा 3 नवंबर को बालको नगर के तीन बड़े विद्यालयों में बच्चों के व्यक्तित्व विकास, नशामुक्ति, जीवन प्रबंधन और समय प्रबंधन पर विशेष पावर प्वाइंट प्रोजेक्टर के द्वारा वर्कशॉप संपन्न किया गया। जिसमें एक ही दिन प्रथम कार्यक्रम 9:30 से 11:00 तक आत्मानंद अंग्रेजी हायर सेकेंडरी स्कूल बालको के 250 बच्चों के बीच वर्कशॉप, इसके पश्चात ठीक 12 से 1.30 तक बालको के बीटीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल में यह वर्कशॉप 200 बच्चों के मध्य संपन्न किया गया। अंतिम चरण में दोपहर 2:30 से 4:30 तक आत्मानंद हिंदी हायर सेकेंडरी स्कूल बालको में डिवाइन वर्कशॉप संपन्न हुआ।

इस मौके पर कोरबा से दिया प्रांत विस्तारक सविता साहू ने बीटीएस विद्यालय के बच्चों को पावर पॉइंट के माध्यम से प्रेरित करते हुए कहा कि निराशा और हताशा को कभी भी निकट न आने दें, जीवन को सौभाग्य की तरह जिएं। एक युवा की तरह जिएं जिसके जीवन में असंभव शब्द ना हो, जो बाधाओं में भी मार्ग बना लेता हो, ऐसा युवा जिसमें संस्कार हो, अनुशासन हो, चुनौतियों और संघर्षों को स्वीकार करने की ताकत हो, ऐसा युवा जो सदा दूसरों का सम्मान करता हो, ऐसे युवा की तरह लक्ष्य की प्राप्ति करें। इस क्रम में आत्मानंद हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को दिया प्रांत विस्तारक कन्हैया चौहान ने कहा की असफलता से डरे नहीं भरपूर प्रयास करें और सफलता के मार्ग में आगे बढ़ें जीवन की कठिनाइयां और चुनौतियां ही सफलता का मार्ग है इस मौके पर जिला संयोजक विजेंद्र यादव ने बच्चों को नशामुक्ति का संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष जितेंद्र केंवट ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संपन्न कराने में जिनकी मुख्य भूमिका रही ध्रुव कुमार वर्मा बालको, जिला संयोजक विजेंद्र यादव, विस्तारक सविता साहू, विस्तारक कन्हैया चौहान, कोषाध्यक्ष जितेंद्र केवट, तीनों विद्यालयों के शिक्षकों का भी योगदान रहा जिसमें प्राचार्य मनोकांता पाल, एन. के. राठौर, मनोज कुमार वैष्णव, बीटीएस से नीलम सिंह, सुषमा त्रिवेदी, शिक्षिका सीमा स्वर्णकार, पुष्पा मिश्रा, विजयलक्ष्मी यादव, निहारिका शुक्ला, प्रेमलाल खांडे, भुवनेश्वर कंवर, स्वराज कुमार आदि शिक्षक इस मौके पर उपस्थित रहे।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!