Breaking: NTPC-प्लांट में बड़ा हादसा, 60 टन वजनी टैंक गिरने से 7-8 मजदूर दबे; 1 की मौत

Date:

Share post:

शुभ संकेत/सीपत:-बिलासपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एनटीपीसी सीपत में  60 टन वजनी ऐश टैंक गिरने से हड़कंप मच गया है. इस टैंक के नीचे 7-8 मजदूरों के दगबे होने की सूचना है. अब तक 7 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है.  वहीं NTPC के जन संपर्क अधिकारी ने इस हादसे में एक मजदूर की मौत की पुष्टी कर दी है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है. इलाके में हाहाकार का माहौल है।

10 लाख रुपये का मुआवजा
बता दें कि एनटीपीसी प्रबंधन मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगा. इसके साथ ही 50 हजार रुपये की तत्काल सहायता भी मिली है. मृतक के परिवार को नौकरी का भी आश्वासन दिया गया है. घायलों के इलाज का पूरा खर्च एनटीपीसी प्रबंधन उठाएगा. घायलों को उचित मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया गया है. कुछ स्थानीय लोगों ने मलबे में और लोगों के दबे होने और मरने की आशंका जताई है. जबकि एनटीपीसी प्रबंधन ने कहा था कि 5 घायल हैं, जिसमें एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।

मजदूरों के परिजनों ने किया हंगामा
बताया जा रहा है कि 21 मीटर की ऊंचाई पर काम कर रहे सात मजदूरों में से दो मजदूर जाली और प्लेट समेत नीचे गिर गए थे. जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे मजदूर को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है. तीन मजदूरों का इलाज एनटीपीसी के अंदर ही चल रहा है. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मजदूरों के परिजनों ने एनटीपीसी गेट के सामने हंगामा मचा दिया. मजदूरों के परिजनों की मां, पत्नी और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी ने इस हादसे में एक मजदूर की मौत की पुष्टि की है. इसके बाद स्थानीय नागरिकों ने एनटीपीसी के सामने सीपत रोड को जाम कर दिया है.

Related articles

रोजगार और पुनर्वास की मांग पर 13 अगस्त को भू विस्थापित घेरेंगे कटघोरा एसडीएम कार्यालय……

घेराव को सफल बनाने के लिए गांव गांव में बैठक, पीड़ित भू विस्थापित किसानों को किया जा रहा...

मंत्री लखन लाल देवांगन ने 10 हज़ार से अधिक बहनों से रक्षासूत्र बंधवाकर मनाया रक्षाबंधन का पवित्र पर्व

शुभ संकेत/कोरबा: कोरबा में राखी इस बार कुछ खास रहा।जब शहर के लोकप्रिय जननेता, स्थानीय विधायक और वाणिज्य,...

कोरबा में 79 लाख रुपये के ब्याज घोटाले का पर्दाफाश, बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार

नगर निगम कोरबा के बैंक खाते में जमा की जाने वाली राशि में करोड़ों के हेरफेर के मामले...

भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा को सैकड़ों बहनों ने बांधी राखी

बांकीमोंगरा -: प्रदेश भर सहित कोरबा जिले में इस बार राखी का त्योंहार को लोगों ने भारी उत्साह...
error: Content is protected !!