मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व कलेक्टर रानू साहू की जांच मामले में आज ईडी के अधिकारी कोरबा कलेक्ट्रेट ऑफिस में जांच के लिए पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी माया वारिया से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। ED की टीम के पहुंचते ही कलेक्टर कार्यायल में CRPF जवानों की तैनाती कर दी गई है। खनिज और डीएमएफ शाखा को सील करने की बात सामने आ रही है। किसी को भी कार्यालय के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा हैं।
आईएएस समीर विश्नोई समेत तीन लोगों को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें रायपुर कोर्ट में पेश किया गया है। पूछताछ करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम आईएएस समीर विश्नोई, इंद्रमणि समूह के सुनील अग्रवाल और फरार सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने प्रदेश के कई आईएएस अफसर, कांग्रेसी नेता और कारोबारियों के घर दफ्तर समेत कुल 12 जगह पर छापेमारी कार्रवाई की है। कार्रवाई में ईडी की 70 से ज्यादा टीमें शामिल थी। 12 में से 7 जगह से ईडी की टीम मकानों के दस्तावेज इकट्ठा कर वापस लौट आई है। अन्य ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।
इसे भी पढ़ें