अनूपपुर/शुभ संकेत: दिनांक 4 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अनूपपुर जिले के कोतमा में आयोजित “अमृत हरित महा अभियान” कार्यक्रम में जिले को को सौगात देते हुए सीतामढ़ी वृहत परियोजना के निर्माण की घोषणा की जिससे 46000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का विस्तार होगा। इससे 55 ग्राम लाभान्वित होंगे। सोन मोहरी माइक्रो इरिगेशन परियोजना बनने से 13378 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का विस्तार होगा। इसी तरह कटना स्टोरेज बियर, जैतरही स्टोरेज बियर का निर्माण बिजुरी नगर में सर्व सुविधायक्त आउटडोर स्टेडियम का निर्माण, खाटी बिलासपुर में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण, तथा कटना नदी पर छटन बांध का निर्माण कराए जाने की घोषणा की।

अनूपपुर से संपादकीय सलाहकार नत्थूलाल राठौर…✍️