छत्तीसगढ़:-कोरबा के बरपाली में माननीय चरणदास महंत जी विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजू खत्री अनीता खत्री के द्वारा माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस उपलक्ष में उनके जन्मदिन को याद कर 30 नग केक काटकर एवं आसपास के वृद्धजनों को 150 से 200 कंबल बांटकर उनकी लंबी आयु की कामना की गई इस महान उपलक्ष में पूर्व जनपद अध्यक्ष धनेश्वरी कंवर किरण चौरसिया धर्म निर्मलकर पूर्व सरपंच बरपाली गोविंद नारायण सिंह युवा कांग्रेस नेता उमेश अग्रवाल, नागरमल अग्रवाल बद्री यादव वीर सिंह छोटे लाल यादव अरुण अग्रवाल राजू अग्रवाल दुर्गा महतो गुनी लाल शुक्ला वरिष्ठ कांग्रेस नेता चमार सिंह केवट जगन्नाथ यादव राम प्रसाद प्रजापति बाबा यादव एवं बरपाली ग्रामवासी के पंच गढ़ एवं आसपास के कांग्रेस जनप्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित रहे और माननीय चरण दास जी का जन्मदिन मना कर उन्हें बधाई दी गई



