कोरबा:-धमाके की गूंज सहमे लोग किसी के लिए ‘विकास’ और किसी की मुसीबत, SECL में हैवी प्लास्टिंग, जमीदोज हुए गरीबों के मकान, डर के साये में कट रही रात।

Date:

Share post:

कोरबा:-जिला सहित प्रदेश के अन्य जिलों के विकास में एसईसीएल के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। वहीं इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि, विकास के बदले कोरबा को प्रदूषण के रुप में भारी कीमत चुकानी पड़ी है।

खदान में कोयले के उत्पादन के लिए होने वाले हैवी ब्लास्टिंग से लोगों का जीना मुहाल हो गया. वहीं कल रात हुई ब्लास्टिंग से ग्रामीण डरे हुए हैं.

बता दें कि, ब्लास्टिंग के साथ ही खदान से डस्ट का गुबार उड़ता है, जो रिहायशी इलाकों में पहुंचता है, जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हरदीबाजार, अमगांव, मलगांव सहित सरईश्रृंगार के लोग पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान हैं। आसमान में उठे प्रदूषण रूपी धूल के गुबार को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के लोग किस तरह अपना जीवनयापन करते होंगे।

आमगांव के सरपंच बृजकुंवर ने बताया कि, ब्लास्टिंग की समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है। जिसके चलते हरदी बाजार सगाई सिंगार और आसपास के ग्रामीण काफी परेशान हैं। कई बार हैवी ब्लास्टिंग के चलते ग्रामीण क्षेत्र में लगे बोरवेल धंस गए हैं। कई लोगों के घर जर्जर हो चुके हैं। इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी तरह का सुधार नहीं हुआ है।

कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने बताया कि, वह इस क्षेत्र के विधायक हैं और ग्रामीणों की समस्या को लेकर कई बार एसईसीएल और जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुके हैं। कल हुए ब्लास्टिंग से ग्रामीण डरे हुए हैं. इस बार कोई बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा ।

दरअसल, ब्लास्टिंग से हुई यह समस्या पहली बार नहीं है। कुछ दिनों पहले कुसमुंडा खदान में भी हैवी ब्लास्टिंग के चलते पाली पठानिया गांव के मकान जर्जर हो गए थे‌। जहां कोयला घर तक में गिरा हुआ था। जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण काफी संख्या में कलेक्ट्रेट भी पहुंचे हुए थे।

Related articles

पीएम जनमन तथा आवास प्लस के निर्माण कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर कार्य की पूर्णता सुनिश्चित कराए-सीईओ जिला पंचायत

अनूपपुर एवं जैतहरी जनपद के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा कर जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश अनूपपुर...

पटवारी श्रीमती कामिनी कारे निलंबित, तहसीलदार हरदीबाजार को कारण बताओ नोटिस

कोरबा -: धान खरीदी वर्ष 2025-26 के सुचारू संचालन हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार गिरदावरी...

युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी को नमन, युवा मोर्चा बांकी मोंगरा में जश्न का माहौल

पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया, अध्यक्ष बनाए जाने की उठी मांग बांकी मोंगरा...

शासकीय मॉडल विद्यालय जैतहरी में छात्राओं को साइकिल वितरण

शासकीय मॉडल विद्यालय जैतहरी में छात्राओं को साइकिल वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पार्वती बालमीक...
error: Content is protected !!