ग्राम पंचायत पाराघाट के सरपंच पद प्रत्याशी श्रीमती माधवी सोनी को मिला जनता का जबरदस्त जनसमर्थन
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उमड़ा जनसैलाब, गली-गली लगे चश्मा छाप के नारे
मस्तुरी : ग्राम पंचायत पाराघाट के पूर्व सरपंच रहे प्रदीप सोनी के भाई-बहु पंचायत चुनाव में सरपंच पद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन के सरपंच पद प्रत्याशी श्रीमती माधवी सोनी ने गाव के घर घर जाकर मतदाताओ से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की इस दौरान उनके समर्थन में ग्रामीणों का जनसैलाब भी उनके साथ साथ चला व अपना समर्थन भी दिया|
सरपंच पद प्रत्याशी श्रीमती माधवी सोनी ने जन समर्थन के लिए पैदल ही मतदाताओ के बीच पहुची जहा गली गली ग्रामीणों ने श्रीमती माधवी सोनी जिंदाबाद चश्मा छाप को जीताना है जैसे नारे लगाए पूरा गाव जीत के नारों से गुंजायमान हो गया, हर तरफ सिर्फ श्रीमती माधवी सोनी को जीत दिलाना है के नारे गूंजते रहे वही ग्रामीणों ने भी अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कहते हुए उनके कदम से कदम मिलाते दिखे|