Munawwar Rana on Pasmanda Muslim: पसमांदा मुसलमानों पर बात करते हुए मां तक पहुंचे मशहूर शायर मुनव्वर राना कहा पिता के मुस्लिम की गारंटी मां के बारे में नहीं कह सकता

Date:

Share post:

लखनऊ: चलती फिरती आंखों से अजा देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है। मां पर शायरी से विख्यात मुनव्वर राना ने मां को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिस पर विवाद गहरा सकता है। एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में मुनव्वर राना ने कहा है कि मेरा बाप मुसलमान था, इसकी मैं गारंटी लेता हूं। लेकिन, मेरी मां भी मुसलमान थी, इसकी गारंटी मैं नहीं लेता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पिछले दिनों आयोजित किए गए पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन को लेकर किए गए सवाल के जवाब में मुनव्वर राना ने इस प्रकार का बयान दिया है। मुसलमानों में पसमांदा को लेकर भी उन्होंने अपनी अलग थ्योारी दी। यूपी चुनाव 2022 के दौरान मुनव्वर राना ने प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार की वापसी की स्थिति में यूपी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी। सीएम योगी की मां से मुलाकात पर शेर के जरिए तारीफ कर उन्होंने रुख में बदलाव के संकेत दिए थे। हालांकि, अब मुसलमानों को लेकर दिया गया उनका बयान चर्चा के केंद्र में आ गया है।

मुनव्वर राना ने पसमांदा का अर्थ समझाते हुए कहा कि कई लोगों को इस शब्दावली का अर्थ भी पता नहीं होगा। समाज में जो पिछड़ जाते हैं, उन्हें पसमांदा कहा जाता है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में तो पसमांदा का कोई कॉन्सेप्ट ही नहीं था। इस धर्म में जात-पात की कोई बात ही नहीं है। अरब में कोई यह नहीं जानता कि कौन किस जात का है। वहां हर किसी की पहचान अरबी से है। इसी आधार पर शादियां होती हैं, ब्याह होते हैं। तमाम मामले इसी आधार पर हल होते हैं। मुनव्वर आगे कहते हैं कि हिंदुस्तान आते-आते हम अलग-अलग रंगों में रंग गए। मुनव्वर राना ने कहा कि मैं एक बात बड़ी ईमानदारी से कहता हूं कि मेरा बाप मुसलमान था और इसकी मैं गारंटी लेता हूं। मेरी मां भी मुसलमान थी, इसकी मैं गारंटी नहीं लेता हूं।

राना ने बताई अपनी थ्योरी
हिंदुस्तान में मुसलमानों के इतिहास को लेकर मुनव्वर राना ने अपनी थ्योरी बताई है। उन्होंने कहा कि हमारा फर्स्ट फादर मुसलमान था, जो भारत आया था। वह चाहे निशापुर से आया हो या समरकंद से आया हो, चाहे बुखारा से आया हो या अफ्रीका से आया हो, चाहे अरब से आया हो, वह फौज के साथ आया था। उन्होंने कहा कि फौजें कभी बीवियां लेकर नहीं चलती हैं। तो मेरा बाप जो था, वह मुसलमान था। लेकिन, मेरी मां जो थी, वह मुसलमान थी, इसकी गारंटी नहीं लेता। मेरा बाप यहां आया, फर्स्ट फादर। उसने अपने सुलूक से, अपने अखलाक से, अपने व्यवहार से, अपने तौर-तरीके से, अपनी अच्छी विचारधारा से हिंदुस्तान में घुल-मिल गया।

मुनव्वर राना ने कहा कि देश में कहीं निजामुद्दीन औलिया की हैसियत से, कहीं ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की हैसियत से, कहीं हजरत वाजिद अली शाह की हैसियत से, कहीं हजरत इशाह मीना की हैसियत से, पूरे हिंदुस्तान में फैलते चले गए। उन्होंने कहा कि जब यहां के लोगों ने देखा कि यहां के ठुकराए हुए लोग, जो सनातनियों के ठुकराए हुए लोग थे, वे संपर्क में आने लगे। उन्होंने देखा कि ये कैसे लोग हैं? इनके यहां तो कुछ है ही नहीं। जाइए, बैठिए, इनके साथ खाइए, पीजिए। उन लोगों ने इस्लाम को कुबूल करना शुरू कर दिया। मुनव्वर राना अपने बयान के जरिए इस्लाम में पसमांदा की राजनीति को खारिज करते हुए किसी प्रकार के भेदभाव से इनकार किया है।

 

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!