शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आयोजित दस दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम संपन्न

Date:

Share post:

कोरबा/शुभ संकेत: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा में व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत कक्षा 11वीं एवं 12वीं ट्रेड रिटेल एवं ब्यूटी & वेलनेस की छात्राओं ने प्राचार्य श्री दिनेश कुमार हाकरे एवं व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री विकास अग्रवाल के मार्गदर्शन में 10 दिवसीय इंटर्नशिप पूर्ण किया। 10 दिवसीय इंटर्नशिप के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए और प्रत्येक विद्यार्थी के खाते में 1125 रुपये की राशि का भुगतान किया गया। यह ज्ञात हो कि संस्था में सत्र 2018 से व्यावसायिक शिक्षा का संचालन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विद्यालय में दो ट्रेड रिटेल और ब्यूटी & वेलनेस संचालित हैं।

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को चार वर्षों में स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए हुनरमंद बनाया जाता है, जिसमें प्रतिवर्ष अतिथि व्याख्यान और औद्योगिक भ्रमण भी आयोजित किए जाते हैं। इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री दिनेश कुमार हाकरे, गांव के गणमान्य नागरिक, पालक और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें। प्राचार्य श्री दिनेश हाकरे ने उन सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने छात्राओं को इंटर्नशिप पूरी करने में सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में व्यावसायिक शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। अन्य विषयों की पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को अपने अंदर व्यावसायिक हुनर विकसित करना और स्व-रोजगार के लिए सक्षम बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। प्राचार्य ने कहा कि सरकार द्वारा भी व्यावसायिक शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे विद्यार्थियों का समग्र विकास संभव हो सके।

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!