प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा की  छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लहराया अपने जीत का परचम, किया जिले का नाम रोशन…

Date:

Share post:

कोरबा/शुभ संकेत: छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के सुअवसर पर आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2025 में प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा की छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। उन्होंने नवाचार विज्ञान प्रोजेक्ट में प्रथम स्थान हासिल किया है। 19 दिसंबर 2025 को आयोजित छत्तीसगढ़ युवा राज्य महोत्सव 2025 का जिला स्तरीय प्रतियोगिता कोरबा में संपन्न हुआ, जिसमें प्रथम स्थान हासिल कर छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव बिलासपुर 2025 राज्य स्तर के लिए चयनित हुए। राज्य स्तर के लिए चयनित कुल 66 प्रतिभागी सम्मिलित थे, जिसमें सबको पीछे पछाड़ते हुए प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा के छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इस नवाचार विज्ञान प्रोजेक्ट को प्रस्तुत करने में छात्रा श्रृष्टि कांत एवं सहयोगी के रूप में लालिमा साहू, रागिनी साहू, रिया भारद्वाज, उदिता कंवर, पियुषा दुबे, साक्षी पैकरा, श्रद्धा, पुष्पा धावड़े, सीमा राठिया, आरती चुरेंद्र, आलिया खान सम्मिलित थे।

तथा इस नवाचार विज्ञान प्रोजेक्ट के लिए श्रीकांत कसेर जी (सहायक आयुक्त कोरबा) एवं विद्यालय के प्राचार्य गौरव शर्मा जी का विशेष मार्गदर्शन एवं योगदान रहा। तथा प्रोजेक्ट को तैयार करने में विद्यालय के शिक्षकों का मार्गदर्शन एवं सहयोग रहा जिसमें विनोद कुमार, अजय दुबे, मोहन तिवारी, रूपेश पटेल, वर्षा तिवारी, प्रियंका साहू एवं हरीश दर्शन शामिल थे।

Related articles

पीएम जनमन तथा आवास प्लस के निर्माण कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर कार्य की पूर्णता सुनिश्चित कराए-सीईओ जिला पंचायत

अनूपपुर एवं जैतहरी जनपद के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा कर जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश अनूपपुर...

पटवारी श्रीमती कामिनी कारे निलंबित, तहसीलदार हरदीबाजार को कारण बताओ नोटिस

कोरबा -: धान खरीदी वर्ष 2025-26 के सुचारू संचालन हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार गिरदावरी...

युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी को नमन, युवा मोर्चा बांकी मोंगरा में जश्न का माहौल

पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया, अध्यक्ष बनाए जाने की उठी मांग बांकी मोंगरा...

शासकीय मॉडल विद्यालय जैतहरी में छात्राओं को साइकिल वितरण

शासकीय मॉडल विद्यालय जैतहरी में छात्राओं को साइकिल वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पार्वती बालमीक...
error: Content is protected !!