अनूपपुर/शुभ संकेत: ग्राम पंचायत हर्री के प्राथमिक पाठशाला में शहडोल संभागीय डीआईजी जी के आदेश अनुसार उषांकर चैरिटेबल ट्रस्ट जिला सागर मध्यप्रदेश के माध्यम से कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के विषय में चर्चा कर छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया गया। व्यक्ति की जीवन में शिक्षा की कितनी अहमियत है, शिक्षा क्यों जरूरी है और शिक्षा सभी का मूल अधिकार है इस विषय पर चर्चा कर बच्चों को पेन, कॉपी, पानी बोतल, कंपास इत्यादि वितरण कर साथ ही फल, ड्राई- फ्रूट खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।




इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत हर्री की सरपंच माननीया संतोषी खैरवार जी और साथ ही भूपेश शर्मा जी अगुहाई में की गई। तथा मुख्यअतिथि के रूप में विराजमान अनूपपुर थाना प्रभारी अरविंद जैन जी और साथ ही मंच पर विराजमान जनपद सदस्य श्रीमति रामवती राठौर जी, उप सरपंच माधव लाल राठौर जी, गांव के पूर्व सरपंच दिनकर खैरवार जी, आज के संचालनकर्ता एडवोकेट माननीय हीरालाल राठौर जी, शहडोल संभाग से आए हुए अतिथिगण महोदय जी, युवा साथी प्रभात सिंह राठौर जी, प्राथमिक पाठशाला के शिक्षक -शिक्षिका, ग्राम पंचायत हर्री के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता और हमारे कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले हमारे पुलिस बल की अगुवाई में इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।




अनूपपुर से संपादकीय सलाहकार नत्थूलाल राठौर…✍️