सुभ संकेत अनूपपुर/जैतहरी : अखिल भारतीय राठौड़ छत्रिय महासभा जिला अनूपपुर की एक अति आवश्यक बैठक श्री उदय प्रताप सिंह राठौड़ जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में
सिंह होटल जैतहरी में संपन्न हुआ जिसमें निर्णय लिया गया कि जिले भर के राठौर समाज को एकजुट करने के लिए समाज के आपसी विवादों को मिल बैठकर आपस में समझाइश कर पूर्णतः सुलझा लिया जाए एवं समाज में नारी सम्मान के लिए राठौर क्षत्राणी महिलाओं को समझाइश दिया जाए की आपसी छोटी-मोटी पारिवारिक सामाजिक बातों को लेकर फर्जी मुकदमा कर।ने से रोका जाए बैठक में प्रमुख रूप से पेंड्रा से आए हुए अतिथिगण श्री विजय बहादुर सिंह राठौड़ श्री धीरज सिंह राठौड़ श्री भोले सिंह राठौड़ क्षेत्र से नेता अर्जुन सिंह राठौड़ श्री ललन सिंह राठौड़ श्री गेंदलाल सिंह राठौड़ श्री सुनील सिंह राठौड़ श्री वीर साय सिंह राठौड़ श्री विजय सिंह राठौर श्री राम लखन सिंह राठौड़ श्री राजेश सिंह राठौड़ एडवोकेट मनोज सिंह राठौड़ श्री सतेंद्र सिंह राठौर श्री जमुना सिंह राठौड़ श्री राम सिंह राठौड़ युवा जिला अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह राठौड़ शहित कई दर्जन समाज प्रेमी उपस्थित रहे ।
अखिल भारतीय राठौड़ छत्रिय महासभा जिला अनूपपुर की एक अति आवश्यक बैठक श्री उदय प्रताप सिंह राठौड़ जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में
Date: