अनूपपुर :- आप सभी को विदित है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी की सहधर्मिणी परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी के अवतरण एवं शान्तिकुन्ज हरिद्वार में प्रज्ज्वलित अखण्ड दीपक को 100 (सौ) वर्ष पूर्ण होने पर गायत्री परिवार वर्ष 2026 में “शताब्दी वर्ष” मनाने जा रहा है।इसी परिप्रेक्ष्य में “गायत्री परिवार नारी जागरण प्रकोष्ठ-अनूपपुर” द्वारा 12 अक्टूबर 2025 दिन-रविवार को गायत्री चेतना केंद्र -अनूपपुर में पूर्वाह्न 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक “एक दिवसीय नारी उत्कर्ष एवं जागरण कार्यशाला” का आयोजन किया गया है।जिसका उद्देश्य आज वर्तमान सामाज में उपेक्षित नारी की दुर्दशा जिनमें शिक्षा और आर्थिक अवसरों, भेदभाव, घरेलू हिंसा और सामाजिक बाधाएं जैसी समस्याएं विकराल रूप ले रही है।जिसे “नारी उत्कर्ष एवं जागरण कार्यशाला” के माध्यम से नारी सशक्तिकरण कर उपेक्षित नारी शक्ति को अपने जीवन जीने के सभी पहलूओं में समान अवसर और अधिकार दे कर उन्हें सशक्त बनाना, ताकि वे स्वतंत्र रूप से निर्णय लेकर एक श्रेष्ठ परिवार, समाज तथा राष्ट्र के निर्माण में समान योगदान दे सके।
अतः जिले के समस्त समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठन, सामाजिक जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों से विनम्र अपील है कि अपने-अपने समस्त क्षेत्र के समस्त नारी शक्ति समुदाय, स्कूल-महाविद्यालय की छात्राओं को 12 अक्टूबर 2025 दिन-रविवार को “एक दिवसीय जिला स्तरीय नारी उत्कर्ष एवं जागरण कार्यशाला” में भागीदारी के लिए आप सभी का सहयोग आशा एवं अपेक्षा के साथ अत्यंत प्रार्थनीय है
-: निवेदक:-
अखिल विश्व गायत्री परिवार-नारी जागरण प्रकोष्ठ-अनूपपुर,(मध्यप्रदेश)
अनूपपुर में एक दिवसीय नारी उत्कर्ष एवं जागरण कार्यशाला का आयोजन
Date:


