कोरबा -: जिले के कई स्थानों के नदियों से अवैध रेत उत्खनन लगातार जारी है। लेकिन अवैध रेत उत्खनन को रोकने में खनिज विभाग व स्थानीय प्रशासन असफल है , या कही तो खनिज विभाग की मिलीभगत से यह खेल जारी है। अनेकों बार समाचार में अवैध रेत उत्खनन की खबर प्रकाशित होते आ रहे हैं लेकिन खनिज विभाग आंख बंद किये हुए हैं । हम जानकारी दे रहे हैं जिले के बांकीमोंगरा , दर्री , कुसमुंडा थाना क्षेत्रों की जहां रेत माफियाओं के द्वारा बेधड़क नदी का सीना चीरते हुए रेत माफिया बिना निवेश के आमदनी करने में जुटे हुए हैं । जहां रेत तस्करी के काम से प्रशासन के साथ – साथ सरकार को हर दिन लाखों की चपत लग रही है एवं अवैध रेत उत्खनन पर लगाम लगाने के लिए किये जा रहे दावों की कलाई खुल रही है और कार्यवाही पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं । रेत संचालन में वाहन मालिकों के द्वारा नाबालिक बच्चों से काम कराया जा रहा है जिसमें ट्रैक्टर चालक भी नाबालिक है इनके पास ड्राईविंग लाईसेंस भी नहीं है , ये हम नहीं टैक्टर ड्राइवर चालाक ही कह रहे हैं कि हमें मालिक कहते हैं जाओ रेत उत्खनन कर लाओं कोई रोके तो हमारे नाम ले देना , जिससे यह साबित हो रही है कि निश्चित ही रेत माफिया और खनिज विभाग की मिलीभगत है जिसमें अवैध रेत उत्खनन जारी है। जिले के गजरा , कुमगरी , तेलसरा , जमनीमुड़ा , भैरोताल , कपाटमुड़ा , डगनीया पुरेना , ढेलवाडिह क्षेत्र के नदियों से अवैध रेत उत्खनन लगातार जारी है। वहीं रेत संचालकों के द्वारा आवास के नाम पर भी रेत उत्खनन कर मार्केट में खपाया जा रहा है। देखें अवैध रेत उत्खनन की तस्वीरे।
अवैध रेत उत्खनन पर लगाम लगाने पर असफल है खनिज विभाग व स्थानीय प्रशासन
Date:
