शुभ संकेत/कोरबा;-सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति के योजना अनुसार बरपाली संकुल के 8 विद्यालय के भैया बहन एवं आचार्य / दीदियो की उपस्थित मे संकुल स्तरीय संस्कृति महोत्सव कराएं गए जिसमें उदघाटन सत्र मे गाँव के गणमान्य नागरिक श्री तारा चंद कंवर जी स्थानीय विद्यालय के सयोजक श्री भुवन लाल कंवर जी, एवं श्री निरंजन सिंह पैकरा जी के द्वारा भारत माता, सरस्वती माता, प्रणव अक्षर ॐ की तैल चित्र के पूजन अर्चन से प्रारंभ किया गया भैया बहनों ने सरस्वती वंदना किये फिर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें व्यक्तिगत गीत,निबंध,रंगोली,चित्रकला,गीतापाठ, एकल भजन,प्रश्न मंच,कथा कथन, शास्त्रीय नित्य, एकल अभिनय, मूर्तिकला जैसे विधा के अनुसार प्रतियोगिता संपन्न हुआ जिसमें प्रथम,द्वितीय,तृतीय, स्थान प्राप्त किये उनको समापन सत्र मे पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर जी की उपस्थिति मे पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिसमें संकुल प्रमुख श्री शैलेन्द्र कुम्हार जी, सह संकुल प्रमुख श्री हेतराम पटेल जी, बरपाली विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संतराम कैवर्त जी,बंधवाभाठा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती पूर्णिमा दिवान और सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आचार्य / दीदी की उपस्थिति 18 एवं भैया बहन की संख्या 86 रही।
कोरबा;-बरपाली संकुल स्तरीय मे संस्कृति महोत्सव (बौद्धिक प्रतियोगिता )हुआ सम्पन्न..
Date:
