कोरबा:-कोरबा 11 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा सभी थाना चौकियों को विशेष हिदायत दी गई है, साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्ग निर्देशन में अलग-अलग दल बनाकर थाना प्रभारियों को चोरी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया है। इस बीच दर्री थाना क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल को खपाने की जानकारी पुलिस को मिली। दर्री थाना प्रभारी विवेक शर्मा की अगुआई में विशेष दल बनाकर बुधवार को विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापा मार कार्रवाई करते हुए कुल छह आरोपितों को पकड़ा गया, जिनमें से एक आरोपित अपचारी बालक का होना पाया गया।
दर्री पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपितों में घृत विश्वकर्मा (20). रामनगर स्याहीमुढी, अरुण जनवार (20) रावण भाटा छुरी, हिमांशु देवांगन (19) भाटापारा छुरी, खरीददार दाऊद कुरैशी (20) आईबीपी चौक दर्री, संजय देवांगन (21) तुलसी चौक छुरी है। जब्त की गई मोटरसाइकिल में हीरो स्पलेंडर प्रो तीन, हीरो स्पलेंडर प्लस तीन, हीरो डीलक्स एक सहित कुछ वाहनों के पार्ट्स भी जब्त किया गया है। मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए सरगना घृत कुमार को संजय देवांगन विभिन्न प्रकार के दुपहिया वाहनों को चोरी कर लाने के लिए प्रति मोटरसाइकिल 1500 से दो हजार रुपये दिया करता था। जिसे वह अलग अलग कर पार्ट्स निकालकर बेचता था। इसके अलावा मोटरसाइकिल को डेटिंग पेंटिंग कर नए गाड़ी का लुक दिया करता था। चोरी की मोटरसाइकिल को लेकर दर्री थाने में अलग अलग दो एफआईआर भी दर्ज है, जिसपर कार्रवाई करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।