शुभ संकेत/कोरबा;-हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी जन्म जयंती पर भैया बहनों के द्वारा विद्यालय स्तर पर मनाया गया भैया बहनों ने मुख्य अतिथि के रूप मे सेवावृत्त शिक्षक श्री जगदीश प्रसाद कुम्हार जी जिसके द्वारा भारत माता, सरस्वती माता एवं सर्व पल्ल्वीराधाकृष्णन जी के तैल चित्र पर दीप प्रजवलित कर पूजन अर्चन से प्रारंभ किया गया। सभी भैया बहनों ने गुरु वंदना किया फिर सभी आचार्य दीदी की आरती कर तिलक लगा कर सभी को सप्रेम भेट किया गया भैया बहनों ने गुरु की महिमा का गुड़गान किया साथ ही कार्यक्रम भी प्रस्तुत की गई कक्षा अष्टम के भैया बहनों को शिक्षक का दायित्व दिया गया सभी कक्षा मे अध्यापन का उनको अवसर मिला साथ सरस्वती ग्राम शिक्षा संस्थान के योजना अनुसार आचार्यो के बीच निबंध प्रतियोगिता रखा गया जिसका विषय राम मंदिर के प्रतिष्ठा से रामराज्य,रहा मुख्य अतिथि के रूप मे रहे शिक्षक आज अपना समय इसी विद्यालय के निशुल्क दे रहे है और उनके उदबोधन के द्वारा भैया बहनों को बोला गया जब तक मै शिक्षा के क्षेत्र मे सेवा कर सकता हु करता रहूँगा सभी अच्छे आदर्शो का पालन करे सत मार्गदर्शन पर चले और सभी का सम्मान करे कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य क्रांतिलाल कुम्हार जी, आचार्य शैलेन्द्र कुम्हार, अजय राठौर, राधिका राठौर, उमेश्वरी श्रीवास, मनीषा यादव, प्रियंका श्रीवास, सुषमा उपाध्याय, नंदनी यादव, अनामिका पटेल, शिशु भारती एवं बाल भारती के प्रमुख दायित्व के भैया करण, चंद्रप्रकाश, चंद्रदीप,किशोर,भूपेश,भीम, बहनों मे अनुष्का,दीना,अंजली,रितु,उषा तथा विद्यालय के सभी भैया बहनों के सहयोग से कार्यक्रम पूर्ण हुआ।