खाना सब्जी बना रही युवती के ऊपर उछला सांप, कुकर में बन रहा सब्जी जल कर खाक, जितेंद्र सारथी के टीम ने किया रेस्क्यु

Date:

Share post:

कोरबा -: कोरबा जिले में पहली बार सांप की वजह से सब्जी जलकर खाक होने की घटना सामने आई हैं मामला हैं रामपुर के सिंचाई कॉलोनी का जहां करिश्मा नामक युवती दोपहर में अपने माता पिता के लिए खाना सब्जी बना रही थीं की कहीं से एक सांप गैस चूल्हे के पास आ गया था तभी वो सांप युवती के तरफ उछल पड़ा फिर क्या था युवती चिल्लाते हुए घर से भाग खड़ी हुई और अपने पिता को फोन कर के घटना की जानकारी दी साथ ही पड़ोसियों को भी इसकी जानकारी दी फिर आस पास के लोगों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम (नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी को दिया फिर थोड़ी देर बाद जितेंद्र सारथी एवं टीम के सदस्य राजू बर्मन पहुंचे और सांप को सुरक्षित रेस्क्यु किया साथ ही बताया यह धमना सांप हैं जो कि जहरीला नहीं होता अक्सर इसका आकर देख कर लोग डर जाते हैं तब जाकर युवती के साथ घर वालों ने राहत भरी सांस लिया फिर उसे जंगल में छोड़ दिया।

जितेंद्र सारथी ने बताया युवती बहुत ज्यादा डर गई दी साथ ही कुछ पल के लिए उसको लगा की सांप ने उछल के काट लिया जिसके कारण वो अचेत हो गई थी, और कुकर में बन रहे सब्जी जल कर खाक हो गई समय रहते चूल्हे को बंद किया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था, सारथी ने बताया कोई भी सांप से इतना नहीं डरना हैं कि डर से अटैक आ जाएं।

जितेंद्र सारथी
हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151

Raj Kumar Sahu
Raj Kumar Sahu
Mobile - 9098468649

Related articles

दीपका में किया गया कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व ईडी का पुतला दहन

कोरबा -: केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी का दुरुपयोग कर पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेसियों को प्रताड़ित करने...

सियान सदन भवन जर्जर ,भाजयुमो छ:ग प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा को सौंपा ज्ञापन

बांकीमोंगरा -: नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा स्थित सियान सदन भवन काफी दिनों से जर्जर हो चुका है ।...

विधायक खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हमला,  बाल–बाल बचे विधायक….

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आरंग विधायक और अनुसूचित...
error: Content is protected !!