शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने नाउकास्ट अलर्ट के ज़रिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। आइए जानते हैं किन-किन इलाकों में खतरा बढ़ा है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग रायपुर द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले कुछ घंटों के दौरान तेज़ आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। कुछ इलाकों में हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जैसे जिलों में मध्यम गरज और तेज़ तूफान की संभावना है। इन इलाकों में बिजली गिरने और तेज़ हवाओं से नुकसान की आशंका जताई गई है।
इसके अलावा धमतरी, कांकेर, गरियाबंद, रायगढ़, जशपुर, सूरजपुर, बेमेतरा और बलरामपुर जैसे जिलों में भी हल्की आंधी और बिजली गिर सकती है, जिसकी गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
इस मौसम में अक्सर तेज़ हवाएं पेड़ों को गिरा देती हैं और बिजली गिरने से जान-माल का खतरा रहता है। ऐसे में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।
मौसम विभाग ने आम जनता को अलर्ट रहने, यात्रा में सावधानी बरतने और खराब मौसम के दौरान घरों के अंदर रहने की सलाह दी है। खासकर किसानों, दोपहिया वाहन चालकों और खुले स्थानों पर कार्य कर रहे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
तो छत्तीसगढ़ के जिन-जिन जिलों में यह चेतावनी जारी की गई है, वहां के नागरिक सावधान रहें। मौसम का मिज़ाज कभी भी बदल सकता है।