उई तो जीटीजिला अनूपपुर जैतहरी

मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन के ऊपर इन दिनों गुंडई की परवान चढ़ चुकी है ,प्रबंधन श्रमिक के उम्र का भी लिहाज नहीं करते और मां बहन का भद्दी भद्दी गली देता हैं श्रमिक के मना करने पर उसको गेट पर प्रवेश से प्रतिबंध लगा दी जाती है और श्रमिक से बेगुनाह होते हुए भी माफी नामा देने के लिए दबाव दी जाती है।
उक्त बातें मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रभावित खातेदार ग्राम क्योटार निवासी रामचरण राठौर ने कलेक्टर महोदय जिला अनूपपुर को शिकायत देते हुए बताया कि श्रमिक दिनांक 10 सितंबर 2025 को मोजर बेयर पावर प्लांट के दूसरे शिफ्ट में अर्थात 2 बजे दोपहर से 10 बजे रात तक तीन नंबर टावर में कार्य पर तैनात था । शाम करीब 5:00 बजे मोजर बेयर पावर प्लांट के सुरक्षा अधिकारी मृगेंद्र सिंह निरीक्षण करते हुए श्रमिक के पास पहुंचा और दूर से आवाज लगाकर श्रमिक को झूठा आरोप लगाते हुए मां – बहन का भद्दी भद्दी गाली दिया और कहा कि टावर में बैठकर सो रहे हो, जिस पर श्रमिक ने कहा की श्रीमान जी मैं सो नहीं रहा हूं बल्कि मैं कार्य पर तैनात हूं ।जिस पर सुपरवाइजर झल्लाते हुए कहा कि तुम जुबान लड़ाते हो , हमें सब कुछ खुली छूट मिली है तुम्हें मैं चाहूं तो जूता भी मार सकता हूं । तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते क्योंकि हमारी कंपनी जिला के सभी नेता और जिला के सभी अधिकारियों को मिला करके रखा है। श्रमिक का कहना है कि मोजर वेयर पावर प्लांट प्रबंधन के द्वारा हाजिरी कार्ड नहीं दी जाती और ना ही पद से संबंधित कोई प्रमाण दिया जाता है । श्रमिक अगस्त माह में 20 दिन काम किया था और उसे मात्र₹4899 का भुगतान किया गया है , जबकि श्रमिक को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन के मान से 10,000 के लगभग वेतन मिलना चाहिए था किंतु प्रबंधन मजदूरों को लूटने पर उतारू हो गया है । सवाल उठता है कि यह गाली बाज अधिकारी कब सुधरेंगे । यहां के लोग सीधे-साधे हो करके कब तक ऐसे गाली बाज अफसर को बर्दाश्त करते रहेंगे ।
श्रमिक रामचरण राठौर ने कलेक्टर जिला अनूपपुर को शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


