
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगनाथ सिंह मरकाम तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी भालूमाड़ा उप निरीक्षक विपुल शुक्ला द्वारा अपने पुलिस स्टाफ के साथ जमुना कॉलरी दुर्गा पंडाल में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में आये सभी लोगों को शासन के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान एवं साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दिया गया एवं साईबर क्राईम से बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी गई है ।
अहम भूमिका – थाना प्रभारी उप निरी. विपुल शुक्ला, उप निरी. डी.एस. बागरी, सउनि कमल किशोर चन्द्रौल, प्र. आर. 57 कृपाल सिंह की रही


