अनूपपुर 17 अक्टूबर 2025/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार अनूपपुर जिले के नगरीय निकायों में फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है। जिसके अंतर्गत आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी श्री ए. के. सिंह ने आज नगरीय निकाय अनूपपुर में बनाए गए दावा आपत्ति केन्द्रों पर मतदाता सूची के संबंध में प्राप्त दावा आपत्ति संबंधी कार्य तथा बूथ लेवल पर प्राधिकृत कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने कहा कि मतदाता सूची के संबंध में प्राप्त दावे-आपत्तियों का निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार निराकरण किया जाए। उल्लेखनीय है कि दावा आपत्ति केन्द्रों पर दावा आपत्ति 24 अक्टूबर तक प्राप्त किए जाएंगे। सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 21 नवम्बर 2025 को किया जाएगा।


