
अनूपपुर 17 अक्टूबर 2025/ मोटापा नियंत्रण (कम नमक, कम चीनी, कम तेल), प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (पोषण भी पढ़ाई भी), शिशु एवं बाल आहार प्रथाएँ, पुरुष सहभागिता एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना आदि थीम पर आधारित राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन जिले में 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक किया गया। पोषण माह अंतर्गत विभिन्न सुधारात्मक गतिविधियों के माध्यम से जिले के 120745 गर्भवती माताओं, किशोरियों एवं बच्चों के पोषण पर कार्य किया गया। जिसमें अनूपपुर तहसील के 31909, जैतहरी तहसील के 36326, कोतमा तहसील के 16454 तथा पुष्पराजगढ़ तहसील के 36056 गर्भवती माताओं, किशोरियों एवं बच्चों के पोषण पर कार्य हुआ।


