फरसवानी (नंदकुमार जयसवाल की रिपोर्ट) -: विकासखंड करतला के ग्राम पंचायत फरसवानी के सरस्वती शिशु मंदिर से प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए छात्र मनीष सोनवानी का कक्षा नवम के लिए चयन हुआ है छात्र ने माता पिता के साथ अपने विद्यालय का भी नाम रोशन किया है सरस्वती शिशु मंदिर फरसवानी विद्यालय के सभी आचार्यो व प्रधानाचार्य क्रांति लाल कुम्हार द्वारा छात्र की उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दिया गया।