बाकी मोंगरा (आशीष नाहक की रिपोर्ट) -: कोरबा ना रायल्टी जारी , ना खनिज विभाग व पुलिस प्रशासन की खौफ । बेधड़क अवैध रेत उत्खनन कर दौड़ाया जा रहा है चौक – चौराहे पर रेत वाहन , नदी का सीना चीर कर रेत माफिया कर रहे हैं लगातार रेत उत्खनन । जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र के गजरा , सुराकछार , तेलसरा , जमनीमुड़ा , डंगनिया दर्री क्षेत्र के कुमगरी , कुसमुंडा क्षेत्र के भैरोताल बस्ती , कपाटमुड़ा नदी से पिछले कई माह से अवैध रेत उत्खनन जारी है । कुछ स्थानों में खनिज विभाग की कार्यवाही जरुर होती है मगर वे भी खानापूर्ति जिससे रेत उत्खनन नहीं रुक रही है और लगातार नदी – नालों से बेधड़क अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है । लगातार अनेकों न्यूज़ चैनलों में अवैध रेत उत्खनन की खबर प्रकाशन जारी है इसके बावजूद खनिज विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यवाही करना उचित नहीं समझ रहे हैं । कई जनप्रतिनिधि द्वारा जब अवैध रेत उत्खनन की सुचना देते हैं तो खनिज विभाग की टीम अन्य स्थानों की दौरा का हवाला देकर गोलमोल हो जाते हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में कई ट्रेक्टर मालिक आवास के नाम पर रेत उत्खनन कर बड़े-बड़े स्थानों में बेचा जा रहा है । जहां रेत तस्करी के काम से प्रशासन के साथ – साथ सरकार को हर दिन लाखों की चपत लग रही है , जबकि इस काम में लगा हुआ वर्ग बिना निवेश के आमदनी करने में जुटा हुआ है । अवैध रेत उत्खनन पर लगाम लगाने के लिए किये जा रहे दावों की कलाई खुल रही है और कार्यवाही पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं । वहीं खनिज विभाग व जिला प्रशासन को जागरूक करते हुए बांकीमोंगरा क्षेत्र के कांग्रेस नेता फिरोज अनंत ने जिलाधीश महोदय से अवैध रेत उत्खनन पर रोक व कार्यवाही की मांग की है । अब देखना होगा कि खनिज विभाग या जिम्मेदार अधिकारियां अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने के लिए किस तरह का कदम उठाते हैं । क्योंकि इसी माह के अन्तराल में सुराकाछार बस्ती के ग्रामीणों के विरोध से नदी से हो रहे रेत उत्खनन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया था और दो दिन भी नहीं चला खनिज विभाग व प्रशासन ने पुरी तरह रेत उत्खनन बंद करा दिया गया । लेकिन अभी भी सुराकाछार छोड़ अन्य स्थानों से अवैध रेत उत्खनन लगातार जारी है । फिरोज अनंत द्वारा जिलाधीश , खनिज अधिकारी , एसडीएम व स्थानीय थाना में रेत उत्खनन की जानकारी पत्र के माध्यम से दिया गया , देखें पत्र।
