बिलासपुर:-मल्हार चौकी क्षेत्र अंतर्गत भगवानपाली निवासी रामसनेही राय की पत्नी संध्या राय की मौत 30.12.22 को हो गई थी, मौत की वजह संदेहास्पद होने की जानकारी मृतिका के पिता अशोक भारद्वाज ने पुलिस को दी थी, जिस पर पुलिस ने प्रक्रिया के तहत पंचनामा पोस्टमार्टम कराया, जिसमें मृतिका के गले मे फंदे का निशान पाया गया, वही जब पूछताछ की गई तो पाया गया कि मृतिका को खाना नहीं बनाने काम नहीं करने जैसे बातों को लेकर सास ससुर और पति द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था,

जिस पर मृतिका ने घटना दिनांक को गमछे का फंदा बनाकर अपने कमरे के पटाव में लगे लकड़ी के कड़ी में फांसीलगाकर आत्महत्या करना पता चला, जिस पर पुलिस ने धारा 306, 34 भादवि का अपराध घटित होना पाए जाने पर पति रामसनेही राय पिता गोवर्धन राय उम्र 19 वर्ष, ससुर गोवर्धन राय पिता झनिक राम राय उम्र उम्र 67 वर्ष, सास रमशिला बाई राय पति गोवर्धन राय उम्र 55 वर्ष निवासी भगवानपाली चौकी मल्हार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रकरण के संपूर्ण कार्यवाही में तत्कालीन थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक नूपुर उपाध्याय उपनिरीक्षक प्रताप सिंह ठाकुर सहायक उपनिरीक्षक हेमंत पाटले प्रधान आरक्षक विश्वास पाते, प्रधान आरक्षक प्रियादास केसकर, आरक्षक मुरित राम बघेल, आरक्षक सुनील दिवाकर, आरक्षक रोहित टंडन की विशेष भूमिका रही।