बिलासपुर:-पाइप लाइन विस्तार,टंकी निर्माण पर खर्च होगा 90 लाख सभापति गौरहा ने किया भूमिपूजन बताया जल है।तो कल है..

Date:

Share post:

बिलासपुर -:- जल ही जीवन है…कहने को तो पृथ्वी के दो तिहाई भाग पर जल है, लेकिन पीने योग्य जल सिर्फ दो प्रतिशत ही है। इसका संरक्षण और संवर्धन हमारी जिम्मेदारी है। यदि हमने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक से नहीं किया तो आने वाली पीढियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले समय में यदि कभी युद्ध की स्थिति बनती है तो इसकी वजह पानी ही होगा इसलिए हमें आज ही नहीं अभी से ही जल को संरक्षित करने का उपाय शुरू कर देना चाहिए। यह बातें जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बोर उत्खनन और जल जीवन मिशन के तहत टंकी के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कही।

पिछले दिनों जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने दो अलग कार्यक्रम में शिरकत किया। बैमा और खैरा (ल) में बोर उत्खनन के पहले भूमि पूजन आयोजन में शिरकत किया। उन्होने कहा कि बोर होने के बाद ग्रामीण जन जीवन को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा ना केवल परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। बल्कि समय की भी बचत होगी गौरहा ने बताया कि दोनो बोर पर कुल चार लाख खर्च आएगा।

जिला पंचायत सभापति ने ग्राम पंचायत बसिया में जल जीवन मिशन के लिए टंकी निर्माण और पाइप लाइन विस्तार के भूमिपूजन कार्यक्रम में भी शिरकत किया। गौरहा ने बताया कि 90 लाख रुपए की लागत से पानी टंकी निर्माण और पाइप लाईन बिछाने का काम किया जाएगा काम पूरा होने के बाद लोगों को पानी के लिए दर दर नहीं भटकना होगा।

दोनों कार्यक्रम में शिरकत के दौरान स्थानीय लोगों ने सभापति को फूल माला से स्वागत किया। उपस्थित लोगों को अंकित गौरहा ने संबोधित भी किया। गौरहा ने बताया कि दुनिया के पृथ्वी के 72 प्रतिशत भाग पर जल है। लेकिन पीने लायक पानी केवल 2 प्रतिशत ही है। पिछले दो दशक से बुद्धिमान लोग लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि पानी का संरक्षण करें। क्योंकि आने वाले समय पर कभी युद्ध की स्थिति बनती है तो उसकी वजह पानी ही होगा। हमें आज और अभी से पानी को संरक्षित करने की जरूरत है।

अंकित ने बताया कि पानी पर सार्वभौमिक अधिकार है। हमें पानी का उपयोग करना है ना कि दुरपयोग। सरकार का भी प्रयास है कि जनता जनार्दन को साफ सुथरा पानी मिले। इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी बनती है कि पानी का सदुपयोग करें साथ ही नुकसान को भी रोंके। जनजागरण अभियान चलाकर पानी की उपयोगिता पर प्रकाश डालें क्योंकि यदि जल है तो कल है।

अलग अलग गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बैमा सरपंच प्रतिनिधि दीपक नायक, उपसरपंच संजय पाण्डेय, धर्मेंद्र शास्त्री,सचिन धीवर, खैरा (ल) सरपंच लक्ष्मी कोहली, जनपद सदस्य प्रतिनिधी रामप्रसाद पटेल, गौरीशंकर यादव ,बसिया सरपंच उषा यादव, उकेश वर्मा ,संजय पाण्डेय, सचिन धीवर ,अर्जुन यादव,चमन यादव ,कृष्ण कुमार यादव,समसूद यादव ,विरेंद यादव , बिहारी लाल दुबे,वेदांत शुक्ला,मुकेश दुबे,सुमित महाजन और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!