बीएलओ घर-घर जाकर कर रहे गणना फार्म संग्रह
अनूपपुर 26 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को तेजी से संचालित किया जा रहा है। सभी बीएलओ अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्र क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से गणना फार्म एकत्र कर रहे हैं और प्राप्त जानकारी को ‘‘बीएलओ मोबाइल एप’’ पर अपलोड कर रहे हैं, जिससे कार्य की गति में वृद्धि हुई है।
एसआईआर की प्रगति पर सतत् निगरानी के लिए एसडीएम, तहसीलदार एवं नोडल अधिकारी लगातार फील्ड भ्रमण कर रहे हैं और बीएलओ के कार्य की मॉनिटरिंग कर आवश्यक मार्गदर्शन दे रहे हैं। अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ सके तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि या चूक न रहे। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार यह पूरा अभियान समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है, जिससे जिले में मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हो रही है।


