भाजयुमो छ:ग प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा सहित क्षेत्र के जनताओं की मेहनत लाई रंग , एलअब होगा पुनः बिजली सप्लाई

Date:

Share post:

कोरबा-: जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लाईट नहीं होने से जनता परेशान नजर आ रहे थे । फिर क्षेत्र की जनता,  व्यापारीगण , नेतागण बिजली कर्मचारियों से लगातार संपर्क बनाते हुए सुचारू रूप से बिजली चालू करने में सहयोग प्रदान किये । वहीं नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्ष पति भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा भी बिजली सप्लाई प्रारंभ हो इसके लिए लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क बनाते रहे । वे पिछले शाम से बिलासपुर और रायपुर के उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल इस समस्या से निजात दिलाने कि मांग करते रहे । कल शाम – रात को सब स्टेशन पहुंचकर अति शीघ्र बिजली से बनी समस्या को दुर करने के लिए मौके स्थल पर पहुंचे अधिकारियों से चर्चा करते रहे । हालांकि मौसम खराब अन्य समस्या उत्पन्न होने से रात में ट्रांसफर नहीं लग पाया अगले सुबह बिजली विभाग अधिकारी व कर्मचारियां ट्रांसफर लगाने में जुटे रहे । इस बीच भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा सहित नगर के व्यापारीगण , जनप्रतिनिधि , आम नागरिक उपस्थित थे । आखिरकार भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा सहित नगर के जनप्रतिनिधि , व्यापरिगण एवं आम नगरिकों कि मेहनत रंग लाई और पुनः पूर्व की तरह सुचारु रुप से बिजली सप्लाई प्रारंभ किया गया।

आपको बता दे की बांकीमोंगरा सब स्टेशन का मेन पावर ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से पिछले तीन दिनों से बांकीमोंगरा क्षेत्र अंधेरा में डूबा हुआ था नए ट्रांसफार्मर आने के बाद भी हो रही रुक-रुक कर बारिश की वजह से कार्य तेजी से नहीं हो पा रहा था । साथ ही साथ मिट्टी गीली होने की वजह से लोड ट्रांसफार्मर की गाड़ी भी फस गई जिस वजह से उसे भी निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी आज सुबह से ही कड़ी मशक्कत और क्षेत्रीय नेता एवं क्षेत्र के सभी लोगों की प्रयास से विद्युत व्यवस्था पर कार्य किया गया और पुन: बिजली सप्लाई किया गया।

Raj Kumar Sahu
Raj Kumar Sahu
Mobile - 9098468649

Related articles

रायपुर : मुख्यमंत्री ने ग्राम पंड्रापाथ तहसील सन्ना को दी बड़ी सौगात

  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ग्राम पंड्रापाथ, विकास खंड बगीचा, तहसील सन्ना में आरचेरी अकादमी बनाने...

रायपुर : भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर: छत्तीसगढ़ के लिए नए अवसरों का द्वार

मुख्यमंत्री श्री साय बोले – भारत-यूके एफटीए से किसानों, बुनकरों और युवाओं के लिए खुलेगा वैश्विक बाज़ार   रायपुर   मुख्यमंत्री श्री...

रायपुर : मुख्यमंत्री की जीरो टोलरेंस नीति के तहत बड़ी कार्रवाई : स्वास्थ्य विभाग के सप्लायर पर राज्य जीएसटी विभाग की छापेमारी, 48 करोड़...

रायपुर   मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेंस की नीति और सरकारी खरीद में पारदर्शिता...

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार में विश्राम गृह बनाने के लिए 1 करोड़ 72 लाख रुपए की दी प्रशासकीय स्वीकृति

तपकरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 28 जून को हुई थी घोषणा   रायपुर   मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने घोषणा...
error: Content is protected !!