मोजर बेयर पावर प्लांट प्रबंधन अन्नदाता के साथ कर रहा छल, दरबदर ठोकरें खाने हुआ मजबूर !

Date:

Share post:

 

 

15 साल से जूझ रहा किसान जमीन गई वादे झूठे अब मौत ही एकमात्र रास्ता

 

समर्थ सहारा, शाबिर अली खान

 

अनूपपुर/जैतहरी। अनूपपुर जैतहरी तहसील हल्का पटवारी आमगांवा गांव के किसान संतोष राम राठौर पिता चरकू प्रसाद आज अपनी ही जमीन पर बेगाने हो चुके हैं 15 साल पहले एकड़ प्रशासन ने उनकी 10 एकड़ जमीन मोजर बेयर कंपनी को दे दी थी, वादे किए गए थे आर्थिक स्थिति सुधारने और नौकरी देने के लेकिन आज वही संतोष राम न केवल जमीन विहीन हैं, बल्कि मानसिक रूप से इतने टूट चुके हैं कि मौत को गले लगाने को तैयार हैं।

 

संतोष राम बताते हैं हर दरवाजा खटखटा चुका हूँ अनुविभागीय अधिकारी से लेकर कलेक्टर, पुनर्वास

 

अधिकारी, विधायक, पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह लेकर सासंद तक हर बार झूठे आश्वासन मिले, लेकिन हक की एक पाई तक नहीं उनकी आवाज भर्रा जाती है जब वह बताते हैं कि न तो बच्चों को पढ़ा पा रहे हैं, न परिवार का पेट भर पा रहे हैं इस

 

व्यवस्था से लड़ते-लड़ते थक चुका हूँ। अब लगता है इस दुनिया को अलविदा कह देना ही समस्या का अंत होगा वह कहते हैं, आँखों में निराशा लिए।

 

स्थानीय लोग बताते हैं कि संतोष अकेले नहीं हैं जो ऐसी विपत्ति झेल रहे हैं। कई अन्य

 

किसान भी मोजर बेयर कंपनी और प्रशासन के खोखले वादों का शिकार हुए हैं। जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए मानवाधिकार संगठनों ने तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। संतोष राम ने आखिरी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर होंगे। उनकी इस हालत ने पूरे इलाके में एक बार फिर उस सवाल को जन्म दिया है जो अक्सर भूमि अधिग्रहण के मामलों में उठता रहा है क्या विकास की कीमत गरीबों की जिंदगियाँ ही चुकानी होगी?

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!