बांकीमोंगरा (विनोद साहू की रिपोर्ट) :- क्षेत्र के ग्राम कसाईपाली में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सुबह यात्री प्रतीक्षालय के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। मृतक की पहचान हरप्रसाद भैना (55 वर्ष) पिता सहस राम, निवासी सराईसिंगार के रूप में की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरप्रसाद भैना कल जुराली गांव गया हुआ था, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा। सुबह ग्रामीणों ने जब प्रतीक्षालय के पास शव देखा तो तत्काल इसकी सूचना दीपका थाना को दी गई। सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची। और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक तौर पर ग्रामीणों द्वारा अत्यधिक ठंड के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मौत किन परिस्थितियों में हुई। शव मिलने की घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
यात्री प्रतीक्षालय के पास मिला व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी
Date:


