पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया, अध्यक्ष बनाए जाने की उठी मांग
बांकी मोंगरा (प्रकाश साहू की रिपोर्ट) –: स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर युवा मोर्चा बांकी मोंगरा के पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव जी का जन्मोत्सव भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विकाश झा, वरिष्ठ नेता सतीश झा, पार्षद अश्वनी मिश्रा, प्रमोद सोना सहित युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया और समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र यादव जी के लंबे समय से पार्टी के प्रति समर्पण, सक्रिय कार्यशैली और संगठनात्मक अनुभव की सराहना करते हुए उन्हें बांकी मोंगरा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।


