शुभ संकेत/रायपुर;-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज रायपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ खड़गे का अभिनंदन किया गया। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता स्वागत के लिए मौजूद रहे। खड़गे के आगमन को लेकर पार्टी में खासा उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। रायपुर में उनके दौरे को लेकर सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां भी की गई थीं।