रिलीज हुआ गदर2 का गाना ‘उड़ जा काले कावा’ 22 साल बाद भी दिखी तारा सिंह और सकीना की वही केमिस्ट्री

Date:

Share post:

शुभ संकेत/मनोरंजन:- सनी देओल और अमीषा पटेल की अपकमिंग मूवी गदर 2 का पहला गाना ‘उड़ जा काले कावा’ आज रिलीज हो गया है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमा घरों में होगी रिलीज: सनी देओल और अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म गदर 2 को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित है।

फिल्म गदर एक कथा के रिलीज होने के पूरे 22 साल बाद इसका सीक्वल बना है। 22 साल पहले तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी। फिल्म के कई डायलॉग भी बेहद पॉपुलर हुए थे। ऐसे में इसके सीक्वल को लेकर भी दर्शकों को बेहद बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल दर्शकों को फिल्म के लिए अभी 1 महीने का इंतजार और करना पड़ेगा, तब तक दर्शक इस फिल्म के नए गाने का आनंद ले सकते हैं जो आज ही रिलीज हुआ है।

गदर- एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha) का उदित नारायण की आवाज में गाया गया गाना ‘उड़ जा काले कावा ‘बेहद पॉपुलर हुआ था। अब 22 साल बाद इस गाने का नया वर्जन रिलीज किया गया है।

Gadar 2 Song: उड़ जा काले कावा हुआ। रिलीज –

पूरे 22 साल बाद ‘उड़ जा काले कावा गाने का नया वर्जन भले ही रिलीज हुआ है, लेकिन पर्दे पर 22 साल बाद भी तारा सिंह यानी सनी देओल और सकीना यानी अमीषा पटेल के बीच वही 22 साल पुरानी खूबसूरत सी केमिस्ट्री देखने को मिली है। गाने के नए वर्जन में तारा सिंह और सकीना अपनी पुरानी यादों को जीते हुए दिख रहे हैं। यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। पुराने गाने में जहां उदित नारायण और अलका याग्निक ने अपनी आवाज दी थी वही नए वर्जन को मिथुन द्वारा रीक्रिएट व रीअरेंज किया गया है। गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं, जबकि पुराने वर्जन को उत्तम सिंह ने लिखा था।

फिलहाल ‘उड़ जा काले कावा’ गाने का नया वर्जन भी उतना ही पॉपुलर हो रहा है, जितना 22 साल पहले रिलीज हुआ इसका ओरिजिनल वर्जन पॉपुलर हुआ था।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!