सीटू कार्यालय जैतहरी में मनाया गया पहली महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले की जयंती ।

Date:

Share post:

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला अनूपपुर के अगुवाई में संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू कार्यालय में देश के पहली महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले की जन्मदिवस मनाया गया।
महिलाओं ने सबसे पहले सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सावित्रीबाई फुले अमर रहे का गगन भेदी नारा लगाया, तत्पश्चात सभा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के जिला अध्यक्ष पार्वती राठौर ने कहा कि हमारे देश में नारी के प्रति समाज में असमानता है जो समय-समय पर सावित्रीबाई फुले जैसे समाज सुधारक पैदा होकर असमानता को खत्म करने में पूरी जोर लगाया जिसका परिणाम है कि आज महिलाओं की सहभागिता देखी जा रही है लेकिन इस पर संतुष्ट होकर घर बैठने की जरूरत नहीं है बल्कि असमानता के खिलाफ शसक्त एवं मजबूत संघर्ष की जरूरत है। पार्वती राठौर ने मोदी सरकार के मनरेगा के नाम बदलने पर तीखा प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार को चाहिए था कि 100 दिन रोजगार को बढ़ाकर कम से कम 200 दिन किया जाना चाहिए था लेकिन गांधी जी के नाम से नफरत करने वाले भाजपा और मोदी जी उनके नाम से बनीं योजना को बदल कर देश के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि गांधी जी कस्तूरबा गांधी को साथ लेकर चला और समाज में साबित कर दिया कि वह नारी का सम्मान करते हैं लेकिन जो व्यक्ति सादी करके पत्नी को छोड़ दिया उसे पूरा देश जानता है कि वह नारी सम्मान के प्रति कितना संवेदनशील है।
सभा को संबोधित करते हुए रामबाई राठौर ने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है जिसे महिला न कर सके उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि पति के निधन के बाद वह स्वयं हल चलाकर खेती करती है ।उन्होंने मोहन यादव सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि एक तरफ सरकार लाडली बहनों को 1500 रुपए मासिक दे रही है तो वहीं दूसरे तरफ विधवा महिलाओं को मासिक पेंशन मात्र 600 रुपए दिया जाना सरकार के समझ पर कई सवाल खड़े हो रहे।
सभा को रानी राठौर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे गांव में सिंचाई के लिए पावर कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं जिससे प्रति माह 4000 रुपए मासिक बिजली बिल आ रहा है। खेती में इतना आमदनी नहीं है कि बिजली का बिल चुकाया जा सके।
सभा को राधा राठौर, कुसुम राठौर, माधुरी राठौर, स्वाति राठौर, रोशनी राठौर सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया एवं 23 जनवरी को एसडीएम कार्यालय जैतहरी में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।

Related articles

पीएम जनमन तथा आवास प्लस के निर्माण कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर कार्य की पूर्णता सुनिश्चित कराए-सीईओ जिला पंचायत

अनूपपुर एवं जैतहरी जनपद के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा कर जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश अनूपपुर...

पटवारी श्रीमती कामिनी कारे निलंबित, तहसीलदार हरदीबाजार को कारण बताओ नोटिस

कोरबा -: धान खरीदी वर्ष 2025-26 के सुचारू संचालन हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार गिरदावरी...

युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी को नमन, युवा मोर्चा बांकी मोंगरा में जश्न का माहौल

पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया, अध्यक्ष बनाए जाने की उठी मांग बांकी मोंगरा...

शासकीय मॉडल विद्यालय जैतहरी में छात्राओं को साइकिल वितरण

शासकीय मॉडल विद्यालय जैतहरी में छात्राओं को साइकिल वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पार्वती बालमीक...
error: Content is protected !!