जानिए कितने दीपों (दीपकों) से जगमग होगी राम नगरी अयोध्या और वहां कब जाएंगे पीएम मोदी

Date:

Share post:

भव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्या नगरी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। पीएम मोदी इस दीपोत्सव में भाग लेंगे और छोटी दिवाली यहीं मनाएंगे। अयोध्या को 600 किलो फूल और 18 लाख दीयों से सजाया गया है।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली की पूर्व संध्या उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बिताएंगे। जहां भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है। 2020 में मंदिर की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अयोध्या यात्रा होगी। मंदिर के एक हिस्से को अगले साल दिसंबर तक तीर्थयात्रियों के लिए खोले जाने की संभावना है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री शाम करीब पांच बजे निर्माण स्थल के अंदर अस्थायी राम मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और फिर निरीक्षण करेंगे

शाम लगभग 6:30 बजे, पीएम मोदी सरयू नदी के किनारे आरती में भाग लेंगे। जिसके बाद दीपोत्सव समारोह होगा। इस वर्ष, दीपोत्सव का छठा संस्करण आयोजित किया जा रहा है और यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री इस समारोह में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी में लेजर शो भी देखेंगे।
सीएम योगी रहेंगे साथ पीएम मोदी के साथ-साथ इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी ने ट्वीट पर कहा- “श्री अयोध्या जी भव्य और दिव्य दीपोत्सव के लिए तैयार हैं। आप सभी का स्वागत है।

जय श्री राम।” एक अन्य ट्वीट में सीएम ने लिखा- “अध्यात्म, संस्कृति व विकास की त्रिवेणी श्री अयोध्या जी एक बार पुनः लाखों दीयों के प्रकाश से दीप्त होंगी। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी में दीपोत्सव के माध्यम से पूरा विश्व धर्मनगरी की अलौकिक आभा की अनुभूति करेगा। आप सभी का इस दिव्य-भव्य-नव्य आयोजन में स्वागत है।”


एक अन्य ट्वीट में सीएम ने लिखा– “महान सनातन संस्कृति की रंगोली, ‘दीपोत्सव’ भारतीय दर्शन, आध्यात्मिकता और राष्ट्रीय आस्था का ऐसा प्रकाशमयी शृंगार है, जो जन-जन को हर प्रकार के अंधकार से लड़ने की प्रेरणा प्रदान करता है। यह ‘दीपोत्सव’ मानवीय मूल्यों के उत्थान का जनोत्सव है। सद्भाव और समता के भाव का संगम है।”


सुरक्षा सख्त
दीपोत्सव उत्सव के दौरान लाखों लोगों के यहां पहुंचने की भी संभावना है। इस अवसर पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर कमांडो तैनात किए गए हैं और ड्रोन-कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!