संविधान की रक्षा से लोकतंत्र प्रधान की बुनियाद सुरक्षित है- काम प्रमोद

Date:

Share post:

 

मजदूर चौक पर स्थित सीटू कार्यालय कोतमा कालरी में 7 अगस्त को आयोजित काम शैलेन्द्र शैली व्याख्यान माला में सीटू के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश के महासचिव काम० प्रमोद प्रधान ने संविधान एवं लोकतंत्र के मौजूदा खतरे पर चिंता जताते हुए कहा कि संविधान की रक्षा से ही लोकतंत्र की सुरक्षा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता काम० शारदा सिंह ने किया ।काम० अनिल शर्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष सीटू ने मंच में बैठे साथियों का लाल पट्टा गले में पहना कर सम्मान किया एवं मंच संचालन मोहम्मद यसीम ने किया । काम० प्रधान ने कहा कि आज़ देश की जनता के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। भयंकर बेरोजगारी, महंगाई व सामाजिक आर्थिक गैर बराबरी आपनी चरम पर है। युवाओं को नशा खोरी वा अपराध के क्षेत्र में धकेला जा रहा है। काम० प्रधान ने संविधान से डर किसे लगता है शीर्षक पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सत्ताधारी विचारधारा के लोग आजादी के आंदोलन में अंग्रेजो का मुखबिरी करती थी दुर्भाग्य से सत्ता में वहीं विचार धारा के लोग संविधान वा लोकतंत्र को कमजोर करने में जुटी है । उन्होंने कहा कि मजदूरों के संघर्ष से मजदूर हित में बने 44 श्रम कानूनो को समाप्त कर उन्हें शोषण के हवाले किया जा रहा है ।आज जो भी बचा है संविधान के बदौलत है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीटू के जिला अध्यक्ष काम ० रामू यादव का योगदान सराहनीय रहा एवं अंत में सीटू जिला समिति अनूपपुर के महासचिव काम० इंद्रपती सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के साथ साथ कार्यक्रम में शामिल साथियों का आभार व्यक्त किया।

Related articles

भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा को सैकड़ों बहनों ने बांधी राखी

बांकीमोंगरा -: प्रदेश भर सहित कोरबा जिले में इस बार राखी का त्योंहार को लोगों ने भारी उत्साह...

जहां मजदूर संगठन और संघर्ष नहीं है वहां के मजदूरों के साथ क्या क्या होता है साथी लोग इस खबर से सीख लें।

शुभ/संकेत जैतहरी अनूपपुर मजदूर संगठन और संघर्ष नहीं है वहां के अनुयायियों के साथ क्या होता है दोस्त...

*#विश्व_आदिवासी_दिवस की* *बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं

नाथू लाल बिल्डर संपादकीय सलाहकार शुभ संकेत से विश्वास जबुल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। *आदिवासी समुदाय की भाषा,...

राखी पर ठेका कर्मचारियों की हड़ताल, 11 महीने से एरियर्स और वेतन न मिलने पर फूटा गुस्सा

      *अक्का लॉजिस्टिक कर रही मजदूरों का शोषण प्लांट प्रबंधन मौन क्यों?????* उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी...
error: Content is protected !!