आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रख जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Date:

Share post:

सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप त्यौहारों को मनाने की गई अपील

अनूपपुर 05 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में आज आगामी त्यौहार रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, हरितालिकातीज, गणेश चतुर्थी, मिलाद-उन-नवी एवं गणेश विसर्जन के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों से आगामी त्यौहारों के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए सुझाव लिये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जायेंगी। साथ ही सदस्यों के सुझाव के आधार पर भी आवश्यक व्यवस्थायें की जायेंगी।

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने सभी से सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप सद्भावना, शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने की अपील की। उन्होंने पर्व के दौरान साफ-सफाई तथा आवश्यक व्यवस्था के संबंध में सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, यातायात व्यवस्था, पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

बैठक में आगामी कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार में जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय कार्यक्रम मटकी फोड़ आदि आयोजित किए जाते हैं, के संबंध में भी चर्चा कर मटकी फोड़ कार्यक्रम में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला में छोटे बच्चों को सम्मिलित नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया। यातायात के बेहतर व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई।

जन्माष्टमी के अवसर पर अनूपपुर शहर में श्री कृष्णा जन्माष्टमी का मुख्य आयोजन किया जायेगा। इस दौरान आवागमन को व्यवस्थित रखने हेतु थाना प्रभारी अनूपपुर एवं जिला यातायात प्रभारी अनूपपुर को निर्देशित किया गया।

कलेक्टर ने आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी, मिलाद-उन-नवी एवं गणेश विसर्जन के संबंध में निर्देश दिए कि गणेश उत्सव समितियां पण्डालों में अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर ही विद्युत का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग भजन एवं धार्मिक गीतों के लिए रात्रि 10 बजे तक ही किया जाना सुनिश्चित करें तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करते समय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने निर्देश दिए कि गणेश प्रतिमा स्थापना हेतु बनाए गए पण्डाल में एवं विसर्जन के दौरान साउण्ड सिस्टम की अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लिए जाने के पश्चात् ही उपयोग किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मिलाद-उन-नवी त्यौहार के दौरान अनूपपुर नगर में मस्जिद के पास कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यिूटी लगाई जाए, जो थाना प्रभारी के साथ आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने कहा कि आगामी सभी त्यौहार जिले की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए। प्रशासन और पुलिस शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि आम जन के सहयोग से पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। बैठक में जिले की कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द, समरसता बनाए रखने पर चर्चा कर सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हॉट्सएप आदि माध्यमो से किसी दूसरे की भावना को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट्स न करने की अपील भी की गई है।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, सभी एसडीएम, एसडीओपी, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य गण, अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related articles

राखी पर ठेका कर्मचारियों की हड़ताल, 11 महीने से एरियर्स और वेतन न मिलने पर फूटा गुस्सा

      *अक्का लॉजिस्टिक कर रही मजदूरों का शोषण प्लांट प्रबंधन मौन क्यों?????* उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी...

*युवक की उपचार दौरान मजदूरी करने गए युवक को मकान से गिरने से सिर में चोट लगने पर उपचार बाद ट्रेन से अनूपपुर आकर...

अनूपपुर/9  में मजदूरी करने गए युवक को मकान में गिरने से सिर में चोट लगने पर उपचार...

चिल्हारी गांव में मोटरसाइकिल बचाने के चक्कर में पलटी बस,छ: महिलाएं घायल

  अनूपपुर/9 अगस्त/ थाना अंतर्गत ग्राम चिल्हारी में शनिवार के सुबह एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में...

प्राईम मिनिस्टर नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला आईटीआई कोरबा में 11 अगस्त को

    कोरबा अप्रेन्टिसशिप योजनान्तर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा में प्राईम मिनिस्टर नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (पीएमएनएएम) का आयोजन 11 अगस्त सोमवार...
error: Content is protected !!