BREAKING: बिस्कुट फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान, 20 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

Date:

Share post:

मध्य प्रदेश : भिंड जिले के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में रविवार सुबह एक बिस्कुट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं, लेकिन अब तक स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आ पाई है। करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

बता दें कि जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसका ‘प्रिया गोल्ड’ बताया जा रहा है, जिसके प्रबंधक दिल्ली में रहते हैं। पुलिस द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन को सूचित कर दिया गया है। ऐसे में उनके आने के बाद ही नुकसान का वास्तविक आकलन होना संभव है।

बता दें कि, घटना मालनपुर थाना इलाके के क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्ट्री में इस भीषण आगजानी की घटना हुई है। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ घंटे पहले तक आग की ऊंची-ऊंची लपटें काफी दूर से ही नजर आ रही थीं। काले धुएं का गुबार अब भी कई किलोमीटर दूर से साफतौर पर देखा जा सकता है। वैसे तो सुबह से अबतक दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर चुकी है। खबर लिखे जाने तक भी एक साथ चार गाड़ियां आग बुझाने के कार्य में जुटी हैं।

करोड़ों के नुकसान की आशंका
फिलहाल, राहत की बात ये है कि, इस भीषण हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं है। हालांकि, इस भीषण आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बिस्कुट निर्माण में इस्तेमाल लगभग सभी मशीनों के साथ साथ कच्चा और पक्का स्टॉक जलकर राख हो गया है।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!