बांकी मोंगरा(विनोद साहू की रिपोर्ट)-: बांकी मोंगरा निवासी अमित सिंह के साथ 22.9.25 की रात लगभग 10:15 बजे सुमेधा पुल पर लूट हुई इससे दुखी तो था ही जिसमें उससे मोबाइल, मोटर साईकिल, कुछ कैश आदि लूट ली गई थी। एवं पुल से निचे फेकने की कोशिश करने लगे लेकिन शिकायत नहीं लिखें जाने से काफी दुखी है,दो थानो बांकी मोंगरा एवं दर्री के बॉर्डर लाइन की लड़ाई से ज्यादा दुखी है दोनों थाना एक दूसरे के पास भेजते है की शिकायत उनके यहाँ होगी, कई दिनों से परेशान है प्रार्थी आखिर करे तो करे क्या और किसके पास जाए। इनका अब एक सहारा जिला के मुख्या कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय है,? सेमीपाली पुल पर घटना स्थल दर्री थाना क्षेत्र में दर्शाता है पुल के दूसरी तरफ के हिस्से में घटी घटना लेकिन घटना को लेकर प्रार्थी दर्री थाना कई बार गया लेकिन बार बार उसे बांकी थाना का मामला है कहकर वापस भेज देते है प्रार्थी परेशान है।



