
सक्ति।
दिनांक 07/01/2026 को ग्राम सेन्दुरस (परिक्षेत्र) में साहू समाज द्वारा राजिम जयंती समारोह श्रद्धा, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आकर्षक रथ सजाकर डीजे बाजे के साथ पूरे गांव में भव्य भ्रमण किया गया, जिससे पूरा गांव भक्तिमय एवं उत्सवमय वातावरण में सराबोर हो गया।

रथ यात्रा के दौरान राजिम माता के जयकारे और डीजे की धुनों से वातावरण गूंज उठा। ग्रामीणों ने फूल वर्षा कर रथ का स्वागत किया। इसके पश्चात प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों एवं स्वजातीय बंधुओं ने सहभागिता की।

समारोह में परिक्षेत्र अध्यक्ष देवनारायण साहू, परिक्षेत्र सचिव हलधर साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही वरिष्ठ साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाज के गणमान्यजन साधुराम साहू, हरिराम साहू, मालिकराम साहू, गुहाराम साहू, छेदीलाल साहू, जगदीश साहू, दशरथ साहू, पूर्व अध्यक्ष साहू समाज ठाकुरराम साहू, पुरुषोत्तम साहू, प्रीतम साहू, घनश्याम साहू, आशाराम साहू, रुद्रेश साहू, सुरेंद्र साहू, टीकाराम साहू, गौरीशंकर साहू, उमाशंकर साहू, दूजेलाल साहू, देवेंद्र साहू, खगेश्वर साहू, अमृतलाल साहू, भागवत साहू, सत्यनारायण साहू, जवाहरलाल साहू, मनमोहन साहू, जोहिलाल साहू, चंद्रकुमार साहू, जितेश साहू, हेमलाल साहू, भानुराम साहू सहित अन्य समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पूरे आयोजन में समाज के सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने राजिम माता के आदर्शों को अपनाने, समाज में एकता बनाए रखने एवं सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बाहर से पधारे समस्त स्वजातीय बंधुओं का साहू समाज सेन्दुरस एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में साहू समाज सेन्दुरस के सभी सदस्यों एवं ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा।
विनीत : समस्त ग्रामवासी साहू समाज सेन्दुरस


