छत्तीसगढ़:-कोरबा जिले में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम – तिवरता में किया गया था। जिसका समापन पुरुषोत्तम कंवर जी, विधायक कटघोरा, के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य भर के विभिन्न जिलों से आए महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन दिखाया। जिसमें ग्राम बलगीखार से महिला प्रतिभागियों में स्कूली छात्राओं ने भी अपना प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह सभी बलगी ग्रामवासियों के लिए गर्व का क्षण था, जब कटघोरा विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर जी ने अपने हाथों से मोमेंटो, प्रमाण पत्र, 7051रु राशि और सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए। प्रतियोगिता में बलगी से प्रतिभागी के रूप में करिश्मा यादव (कप्तान), प्रतिमा कंवर, वैशाली कंवर, साक्षी राठौर, अंजली सूर्यवंशी, अंशू महंत, शुकवारो सारथी, लक्ष्मी यादव, दिव्या मनहर समिल्लित थे। तथा कब्बड्डी प्रशिक्षक राकेश कुमार साहू, वार्ड पार्षद मस्तुल सिंह कंवर जी का विशेष सहयोग रहा।

इन्द्र नारायण की रिपोर्ट